शैक्षिक सत्र 2023-24 में स्नातक (बी०ए०, बी०कॉम० एवं बी०एस-सी०) प्रथम वर्ष में आनलाइन प्रवेश प्रारम्भ

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया

  1. सर्वप्रथम Registration Fee Payment पर क्लीक करें और अपना चालान फीस जमा करें
  2. फीस जमा करने के बाद ही ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरा जा सकता है | फ़ीस जमा करने के बाद आपको Transaction ID मिलेगा | इस Transaction ID को सुरक्षित रखे | बिना Transaction ID के ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा
  3. Transaction ID मिलने के बाद Apply Online पर क्लिक करें
  4. Transaction ID और Mobile Number भरकर लॉगिन करें
  5. अपना Personal Details, Academic Details, Course Details, Photo और Signature अपलोड करने के बाद अपना आवेदन पत्र सबमिट करें
  6. आवेदन पत्र प्रिंट करे और महाविद्यालय में जमा करें

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • स्नातकोत्तर प्रथम (एम०कॉम०) वर्ष प्रवेश के लिए दिनांक 02 अगस्त, 2023 प्रातः 11:00 बजे से महाविद्यालय में उपस्थित हो

  • स्नातकोत्तर प्रथम (एम०कॉम०) वर्ष आनलाइन प्रवेश आवेदन की तिथि 24 जुलाई, 2023 तक विस्तारित की जाती है

  • स्नातक प्रथम सेमेस्टर प्रवेश प्रारम्भ

  • सत्र 2023-24 के स्नातकोत्तर प्रथम (एम०कॉम०) वर्ष आनलाइन प्रवेश आवेदन की तिथि 12 जुलाई, 2023 से 20 जुलाई, 2023 तक है| ऑनलाइन आवेदन करके अपने समस्त प्रमाण पत्रों के साथ महाविद्यालय में जमा करे|


  • जिन अभ्यर्थियों ने दिनांक 03 जुलाई, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर चुके है वे दिनांक 04 जुलाई, 2023 से प्रवेश के लिए महाविद्यालय में उपस्थित हो

  • सत्र 2023-24 के स्नातक प्रथम (बी०ए०, बी०कॉम० एवं बी०एस-सी०) वर्ष आनलाइन प्रवेश आवेदन की तिथि 10 जुलाई, 2023 तक विस्तारित की जाती है ।

  • सत्र 2023-24 के स्नातक प्रथम (बी०ए०, बी०कॉम० एवं बी०एस-सी०) वर्ष आनलाइन प्रवेश आवेदन की तिथि 25 मई, 2023 से आरम्भ।